उत्तराखंडचिकित्सा

जनपद अल्मोड़ा में हुई सड़क दुर्घटना के 6 घायलों को हेली एंबुलेंस के माध्यम से एम्स पहुंचाया गया

अल्मोड़ा जिले के मार्चुला के समीप हुई बस दुर्घटना के 6 घायलों को एम्स की ट्राॅमा इमरजेन्सी में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक 3 साल की बच्ची भी शामिल है। घायलों में 2 की स्थिति गंभीर बनी हुई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने भी अपरान्ह समय एम्स पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना।

सोमवार की सुबह जनपद अल्मोड़ा में हुई सड़क दुर्घटना के 6 घायलों को अलग-अलग समय पर हेली एम्बुलेंस के माध्यम से एम्स पहंुचाया गया। इनमें दीपक पुत्र सीताराम 27 वर्ष, अक्षिता भारती पुत्री प्रकाश 19 वर्ष, तुषार गुनियाल 19 वर्ष, अशोक 28 वर्ष, राहुल 22 वर्ष और एक लगभग 4 साल की बच्ची शामिल है। बोलने की स्थिति में न होने के कारण समाचार लिखे जाने तक उसका नाम पता नहीं चल पाया था। ट्राॅमा चिकित्सकों के अनुसार घायलों में 2 लोगों की स्थिति ज्यादा गंभीर बनी हुई है। अपरान्ह समय सूबे के शिक्षा, स्वास्थ्य और सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने भी एम्स पहुंचकर घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके बेहतर इलाज हेतु चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एम्स के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव कुमार मित्तल ने भी घायलों की स्थिति जानी और इलाज हेतु सभी आवश्यक कदम उठाने को कहा।

एम्स के जन संपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि सभी घायलों को ट्राॅमा इमरजेन्सी में भर्ती किया गया है और उनका गहन उपचार किया जा रहा है। संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने इलाज कर रही डाॅक्टरों की टीम से कहा है कि घायलों के इलाज में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाय।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!