उत्तराखंडजनहित

पर्वतीय विकास एवं लोक कल्याण संस्था की मुहिम और निधि राणा की पहल: शादी समारोह में शराब परोसने की प्रथा को खत्म करने की अनोखी पहल

पर्वतीय क्षेत्रों में सामाजिक सुधार और नशामुक्ति की दिशा में पर्वतीय विकास एवं लोक कल्याण संस्था लंबे समय से है प्रयासरत

नरेंद्र नगर, 08 दिसंबर : पर्वतीय क्षेत्रों में सामाजिक सुधार और नशामुक्ति की दिशा में पर्वतीय विकास एवं लोक कल्याण संस्था लंबे समय से काम कर रही है। इस संस्था की प्रेरणा से प्रेरित होकर निधि राणा ने न केवल सार्वजनिक समारोहों को शराब मुक्त बनाने में पहल करते हुए योगदान दिया, बल्कि अपनी शादी को भी एक मिसाल के रूप में प्रस्तुत किया। उनकी इस पहल ने समाज को एक गहरा संदेश दिया कि व्यक्तिगत उदाहरण सामूहिक परिवर्तन की दिशा में कितना प्रभावी हो सकता है।

पर्वतीय विकास एवं लोक कल्याण संस्था का उद्देश्य पर्वतीय क्षेत्रों में नशामुक्ति, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक सुधार को बढ़ावा देना है। संस्था के उद्देश्यों से प्रभावित होकर निधि राणा ने अपनी विवाह समारोह को शराब मुक्त बनाने का साहसिक निर्णय लिया।

निधि राणा ने यह महसूस किया कि विवाह जैसे महत्वपूर्ण आयोजन में शराब पर प्रतिबंध लगाना न केवल व्यक्तिगत बल्कि सामुदायिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।

उन्होंने अपने परिवार और रिश्तेदारों के बीच सामंजस्य स्थापित कर उन्हें शराब मुक्त शादी के महत्व को समझाया। निधि राणा की दृढ़ता ने उनके परिवार और समुदाय को भी इस पहल का समर्थन करने के लिए प्रेरित किया।

शादी में उन्होंने वैकल्पिक व्यवस्थाओं का प्रबंध किया। साथ ही, सांस्कृतिक और पारंपरिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिससे मेहमानों का मनोरंजन हुआ और शराब की कमी महसूस नहीं हुई।

विवाह समारोह के दौरान निधि राणा ने पर्वतीय विकास एवं लोक कल्याण संस्था के सदस्यों के साथ मिलकर मेहमानों को शराब मुक्त समारोहों के फायदे और समाज पर उनके सकारात्मक प्रभावों के बारे में समझाया। इस मुहिम में साथ देने के लिए निधि के माता, पिता श्रीमती द्वारिका देवी एवं श्री शेखर राणा का सहयोग ने एक मिशाल कायम किया । संस्था की तरफ से अध्यक्ष के साथ महामंत्री गजेंद्र राणा और सदस्य शेखर सिंह राणा मौजूद रहे । पर्वतीय विकास एवं लोक कल्याण संस्था द्वारा इस मुहिम को बढ़ाने के लिए पुरस्कार स्वरूप 5100/- रुपए का चेक के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!