रूद्रप्रयाग, 08 दिसम्बर : मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उखीमठ में शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ करते हुए, प्रशासन द्वारा यात्रा के लिए की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया। साथ ही बाबा केदार के शीतकालीन प्रवास स्थल, ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ में पूजा- अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं राज्य की उन्नति हेतु प्रार्थना की।
इस अवसर पर मुख्य मंत्री धामी ने संबंधित अधिकारियों को शीतकालीन यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में शीत कालीन यात्रा के शुभारंभ से देवभूमि का तीर्थाटन व पर्यटन और भी सशक्त होगा। इससे वर्षभर पर्यटकों का आगमन बढ़ने के साथ ही स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे,जो उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने में सहायक होंगे।
मुख्यमंत्री ने उखीमठ में स्थानीय जनता से भेंटकर उनकी समस्याएं भी सुनीं एवं उनके समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को अविलम्ब कार्रवाई के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य मंत्री ने कहा कि जनसमस्याओं का त्वरित और प्रभावी निस्तारण हमारी प्राथमिकता है। हमारी सरकार सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारण के मूलमंत्र पर कार्य करते हुए जनसेवा हेतु समर्पित हो कर कार्य कर रही है।