राजकीय पॉलिटेक्निक श्यामपुर मे रक्तदान शिविर का आयोजन, 50 रक्त वीरों ने किया रक्तदान
ऋषिकेश, 09 दिसंबर : राजकीय पॉलिटेक्निक श्यामपुर मे रक्तदान शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ – प्रधानाचार्य श्री ओमेंद्र प्रसाद एवं अभिनव छिम्वाल व्याख्याता जी द्वारा किया गया।
शिविर में मां गंगे ब्लड बैंक हरिद्वार के चिकित्सकों द्वारा रक्तदाताओं का निरीक्षण कर 50 रक्तदाताओं का सफलता पूर्वक रक्तदान किया गया।
ब्लड डोनर इन ऋषिकेश के संस्थापक रोहित बिजल्वाण ने कहा रक्तदान सबसे अधिक पुण्य का काम है इसलिए आप सभी को रक्तदान में बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए, रोहित बिजल्वाण ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा अभी तक 10000 से ज्यादा लोगों की ऋषिकेश में मदद कर चुके हैं।
कार्यक्रम में मौजूद – श्री नरेंद्र सिंह नेगी ब्लड मोटीवेटर – वीरेंद्र नौटियाल – आर्यन राजपूत – विशाल त्रिशूलिया – सनमून ठाकुर – यश शर्मा – विकास सिल्सवाल – सुमित नेगी आदि मौजूद रहे