उत्तराखंडमौसम

मौसम -उत्तराखंड के इन जिलों में आज बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया, बारिश-बर्फबारी के बाद उत्तराखंड में एक बार फिर पारा लुढ़क सकता है

देहरादून, 26 फरवरी : मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार आज देहरादून, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले में बारिश की संभावना है. इसके साथ ही पर्वतीय इलाकों में 3200 मीटर और उससे अध्क ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है

मौसम विभाग के निदेशक के अनुसार राजधानी देहरादून के साथ ही टिहरी और उत्तरकाशी जिले में गर्जन के साथ-साथ आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि हरिद्वार, चंपावत और उधमसिंह नगर जिले में मौसम शुष्क बना रहेगा।

बीते मंगलवार को राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम tapman 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि उधमसिंह नगर का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं मुक्तेश्वर की बात करें तो अधिकतम तापमान 18.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Related Articles

Back to top button