ऋषिकेश 24 अक्टूबर, ज्ञान करतार पब्लिक स्कूल चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश मे शरद ऋतु की ड्रेस 200 बच्चों को वितरित की गई गत वर्षोके भांति विद्यालय मे ग्रिष्म और शरद ऋतू की ड्रेस वितरित की जाती है संस्थापक अध्यक्ष गुरविंदर सलूजा ने बताया एकमात्र ऐसा विद्यालय है जिसमें जरूरतमंद बच्चों को वर्ष में दो बार शरद ऋतु और ग्रीष्म ऋतु की ड्रेस वितरित की जाती है साथ ही बच्चों को मिड डे मील में भोजन गाय का बॉर्नविटा वाला दूध भी दिया जाता है साथ ही बच्चों को समय-समय पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं जिससे बच्चों की अपनी कला प्रदर्शन पेश करने का भी मौका दिया जाता हैँ सभी बच्चों को निशुल्क विद्या प्रदान की जा रही है विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सरिता पैनली द्वारा विद्यालय का सही प्रकार संचालन किया जाता है इस अवसर पर अध्यापिका किरण, ममता, सुधा, सुचित्र, बबिता, नीलम, अर्चना, अनुराधा, यशोदा बिष्ट आदि अपस्थित थी