कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने आयुर्वेद दिवस के अवसर पर नगर के आयुर्वेदाचार्यो को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद के क्षेत्र में इनका अतुलनीय योगदान है। बैराज रोड स्थित कैम्प कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डॉ अग्रवाल ने डॉ डीके श्रीवास्तव, डॉ जीएल अरोड़ा, डॉ डीपी बलोदी, डॉ सीमा सक्सेना, डॉ भास्कर आनंद को सम्मानित किया। डॉ अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस धन्वंतरि जयंती पर मनाया जाता है जो धनतेरस का दिन होता है। कहा कि धन्वंतरि भगवान विष्णु के अवतार हैं और धनतेरस के दिन उनकी पूजा की जाती है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि आयुर्वेद एक प्राचीन चिकित्सा प्रणाली है और धन्वंतरि को आयुर्वेद के देवता के रूप में माना जाता है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुमित पवार, महामंत्री नितिन सक्सेना, राजवीर रावत, शिवकुमार गौतम, संजीव पाल, शुभम शर्मा, पुनीता भंडारी, दीपक बिष्ट आदि उपस्थित थे।