उत्तराखंडशिक्षा

वित्तीय साक्षरता से बदलें अपनी बचत और निवेश की दुनिया

श्री सूर्यकांत शर्मा ने दिया व्याख्यान.

 

श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषि केश के वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय में “फाइनेंशियल एजुकेशन ए लाइफ स्किल अंडर एन० ई०पी० 2020 “पर वेबिनार का आयोजन किया गया ! जिसमें माननीय कुलपति महोदय प्रो0 एन0 के0 जोशी ने शुभकामनायें प्रेषित की। समारोह का शुभारंभ परिसर निदेशक प्रो0 गुलशन कुमार ढींगरा, गणित विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो0 अनिता तोमर वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो0 कंचनलता सिन्हा एवं कीनोट स्पीकर श्री सूर्य कांत शर्मा ( सीनियर कंसल्टेंट ए०एम०एफ० आइ०, फार्मर डी०जी०एम०)द्वारा किया गया।
वेबिनार में वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय की संकायाध्यक्ष प्रो कंचन लता सिन्हा ने छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ शिक्षणेत्तर गतिविधियों में भी अग्रसर रहने की प्रेरणा दी एवं फाइनेंशियल एजुकेशन से भी अवगत कराया। आज के टाइम में हम सभी महीने के आखिरी में पैसों की किल्लत से जूझते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण होता है कि हमें वित्तीय साक्षरता नहीं मिलती है। जरूरत के समय में लोगों के साथ हमें पैसों की भी जरूरत होती है। पैसों को सही से मैनेज करने के लिए फाइनेंशियल लिटरेसी बहुत काम आती है।
कीनोट स्पीकर श्री सूर्य कांत शर्मा ने अपने वक्तव्य में छात्र-छात्राओं को पैसे मैनेज के बारे में बताया । उन्होंने कहा कि हमें अपनी कमाई को बचाने के साथ-साथ उन्हें निवेश भी करना चाहिए। हम किस तरह अपने फिजूल खर्चों को कम कर सकते है, इसके बारे में हमें पता चलता है। अपने खर्चों को कंट्रोल करने में ये स्किल बहुत काम आती है। जिस तरह जिंदगी में हमें प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को मैनेज करना होता है, ठीक इसी तरह हमें अपनी कमाई को भी कंट्रोल करना होता है। हम बड़े-बड़े ख्वाब जरूर देखते हैं , लेकिन इस ख्वाब को पूरा करने में फाइनेंशियल लिटरेसी हमारी मदद करती है।
वेबिनार में 193 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रोफेसर कंचन लता सिंह ने वोट आफ थैंक्स देकर सभी प्रतिभागियों तथा की नोट स्पीकर का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में प्रो0 वी0 पी0 श्रीवास्तव, प्रो0 वी एन गुप्ता , प्रो0 वी0 के0 गुप्ता, प्रो0 धर्मेंद्र कुमार , नीतिका अग्रवाल , डॉ रीता खत्री, डॉ उर्वशी , डॉ गौरव रावत , डॉ लता पांडे , शिवांगी भाटिया एवं वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के सभी शोधार्थी एवं छात्र-छात्राएं वर्चुअली उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!