आस्थाउत्तराखंड

मुख्यमंत्री ने दी वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं।

 

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को बाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने वाल्मीकि जयंती की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में कहा कि उनके जीवन और उनकी रचनाओं से हमें सत्य, प्रेम और कर्तव्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है।
महर्षि वाल्मीकि जमीन की सतह से धर्म की पराकाष्ठा प्राप्त करने वाले महान संत थे, जिन्होंने आदि काव्य रामायण जैसे कालजई ग्रंथ की रचना कर एक आदर्श समाज का चित्रण प्रस्तुत किया । मुख्यमंत्री ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने सामाजिक सद्भाव और समानता का संदेश दिया । उनके द्वारा दी गई समरसता, सद्भाव तथा मानवता जैसे नैतिक मूल्यों की शिक्षा आज पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक है ।

उनके विचार एवं आदर्श में समता मूलक समाज की स्थापना की प्रेरणा देते रहेंगे । मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी को महर्षि वाल्मीकि के महान दृष्टिकोण एवं उनकी दी गई शिक्षा को अपने व्यवहार में अपनाने का संकल्प लेना चाहिए । यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धा एवं सम्मान की अभिव्यक्ति होगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!