उत्तराखंडघोषणाएं

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने की चार घोषणाएं

शहीद पुलिस जवानों के परिजनों को किया सम्मानित

 

देहरादून : पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने चार घोषणाएं की है । पुलिस कर्मियों के आवासीय भवनों के निर्माण के लिए आगामी वित्तीय वर्ष में 100 करोड रुपए की राशि आवंटित की जाएगी।

उत्तराखंड पुलिस विभाग में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के पौष्टिक आहार भत्ते में ₹100 की वृद्धि की जाएगी । उत्तराखंड पुलिस विभाग में कार्यरत निरीक्षकों और सहायक उप निरीक्षकों के वर्दी भत्ते में 3500 रुपए की वृद्धि की जाएगी, 9000 फीट से अधिक ऊंचाई पर तैनात पुलिस और एसडीआरएफ कर्मियों को प्रदान की जा रही उच्च तुंगता भत्ता ₹200 प्रतिदिन से बढ़कर ₹300 प्रतिदिन किया जाएगा । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक पर पुलिस एवं अर्द्ध सैन्य बलों के शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में शांति और सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने में हमारे पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण होती है किसी भी राज्य की पुलिस व्यवस्था उस राज्य की सुरक्षा और समृद्धि का एक अभिन्न स्तंभ है ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिसकर्मियों के आवासीय स्तर को सुधारने के लिए 150 करोड़ से अधिक की लागत से 380 आवासों का निर्माण किया जा चुका है । वित्तीय वर्ष 2023 – 24 में 42 करोड़ की लागत से पांच पुलिस थानों, दो पुलिस चौकियों, दो फायर स्टेशनों और तीन पुलिस लाइनों के प्रशासनिक भवनों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, पुलिस के रिस्पास टाइम को बेहतर करने के लिए 1105 पुलिस वाहनों की खरीद के लिए मंजूरी दी गई है, पुलिस सैलरी पैकेज के अंतर्गत पुलिस कर्मियों के लिए 75 लाख से 1 करोड़ तक का दुर्घटना बीमा कराया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 15 करोड रुपए से अधिक की धनराशि दिवंगत पुलिस कर्मियों के परिजनों को प्रदान की जा चुकी है ।

आपदा एवं राहत के क्षेत्र में सरकार ने एसडीआरएफ की एक कंपनी स्वीकृत करते हुए 162 पदों का सृजन किया है।6 थानों 21 पुलिस चौकियों के क्रियान्वयन के लिए 327 पद स्वीकृत किए गए, पीपीएस के ढांचे में 11 नए पदों का सृजन किया गया,उपनिरीक्षक स्तर के 222 पदों पर भर्ती निकाली गई है, तथा 2000 सिपाहियों की भर्ती की प्रक्रिया जारी है ।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, डॉक्टर धन सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, विधायक विनोद चमोली, मुन्ना सिंह चौहान, सविता कपूर, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन, प्रमुख सचिव आर .के .सुधांशु, सचिव गृह शैलेश बगौली, डीजीपी अभिनव कुमार एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!