उत्तराखंडराजनीति

केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव में भाजपा को मिली शानदार जीत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी शुभकामनाएं

केदारनाथ उप चुनाव मे भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने 5623वोटों से जीत हासिल की

केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव बीजेपी के लिए जीतना बेहद महत्वपूर्ण था, ऐसे में बीजेपी ने इस उप चुनाव में सभी कैबिनेट मंत्रियों समेत पार्टी संगठन के पदाधिकारी, युवा मोर्चा के नेता और तमाम नेताओं की चुनाव में ड्यूटी लगा रखी थी । भाजपा किसी भी हालत में यह चुनाव नहीं हारना चाहती थी ।

केदारनाथ उपचुनाव को भाजपा ने 5622 वोटों से जीता लिया है, भाजपा की प्रत्याशी आशा नौटियाल ने कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को 5622 मतों से चुनाव हराया है । भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को 23814 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को 18192 वोट मिले । इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार त्रिभुवन चौहान को 9311 वोट मिले ।

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को मिली शानदार जीत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समस्त केदारनाथ वासियों और भाजपा परिवार के सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्य मंत्री ने कहा कि यह जीत समस्त कार्यकर्ताओं की निष्ठा अथक परिश्रम और जनता जनार्दन का भाजपा की नीतियों पर अपार विश्वास का प्रतीक है। मुख्य मंत्री धामी ने इस अभूतपूर्व सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी जी के मार्गदर्शन और प्रेरणा से भाजपा प्रदेश में विकास सुशासन और सांस्कृतिक पुनर्गठन के लिए निरंतर कार्यरत है। धमी जी ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल के प्रतिनिधित्व में शैला दीदी के सपनों व आप सभी क्षेत्रवासियों की उम्मीद के अनुरूप सशक्त और समृद्ध केदारनाथ विधानसभा के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ेंगे। यह जीत विपक्ष की झूठी राजनीति और भ्रामक प्रचार के खिलाफ जनता के विवेक और सत्य की विजय है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!