पूर्व मुख्यमंत्री स्वo पं. नारायण दत्त तिवारी जी को उनकी जयंती और पुण्यतिथि पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि।
ऋषिकेश 18 अक्टूबर: ऋषिकेश महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. नारायण दत्त तिवारी जी की जयंती एवं पुण्यतिथि पर रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि सभा में महानगर अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह ने कहा कि आज तिवारी जी की जयंती एवं पुण्यतिथि दोनों एक ही दिन पर है, ऐसा संयोग शायद ही कहीं देखने को मिलता है एनडी तिवारी भारत के उन नेताओं में से थे जिनका जीवन सबसे ज्यादा समृद्ध रहा 18अक्टूबर 2018 मे 93 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था। भारतीय राजनीति में कई ऐसे नेता रहे हैं जिन्हें आजाद शत्रु की उपमा दी जाती है, सियासत में इनका कोई कट्टर दुश्मन नहीं था राजनीति गलियारों में इन्हें पंडित जी के नाम से पुकारा जाता था।
श्रद्धांजलि सभा में पीसीसी जयेंद्र रमोला, मदन मोहन शर्मा, शैलेंद्र बिष्ट, राकेश अग्रवाल, ललित मोहन मिश्रा ऋषि सिंघल, देवेंद्र प्रजापति, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, अशोक शर्मा, सरोज देवरानी, संजय भारद्वाज, अक्षय गुप्ता, राकेश वर्मा, आदित्य झा आदि उपस्थित थे