ऋषिकेश, 30 नवम्बर : आज शनिवार सुबह राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में तैनात दंत रोग विषेसज्ञ 52 वर्षीय डा. ललित जैन निवासी नरेंद्र नगर, टिहरी गढवाल, ओपीडी में बैठे रोगीयों को देख रहे थे कि तभी अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा। जिन्हें तुरंत अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।अचानक हुई साथी चिकित्सक की मौत से सभी चिकित्सक और कर्मचारी सन्न रह गये।
स्वर्गीय डॉ. ललित जैन की पत्नी सुचेता जैन नरेंद्र नगर चिकित्सालय में महिला चिकित्सक के पद पर कार्यरत हैं। डॉ. ललित जैन के एक पुत्र और एक पुत्री है। पति की मौत का समाचार मिलते ही डॉ.सुचेता जैन बदहवासी की हालत मे ऋषिकेश अस्पताल पहुंची।
दंत चिकित्सक की मृत्यु से अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी.के. चंदोला ने बताया कि डॉ. ललित जैन की मृत्यु के बाद इमरजेंसी की सेवा के अलावा अस्पताल में शोक अवकाश घोषित कर दिया गया है।