निदेशक यातायात ने की दून की यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक
देहरादून। पुलिस महानिरीक्षक व निदेशक यातायाता मुख्तार मोहसिन ने देहरादून की यातायात व्यवस्था को दुरूस्थ करने के लिए समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को यातायात सुधार के लिए दिशा निर्देश दिए।
बुधवार को आयोजित गोष्ठी में जनपदों में यातायात व्यवस्था के अन्तर्गत देहरादून के 54 चौराहों व तितराहों पर यातायात प्रबन्धन (जाम की स्थिति व सुगम यातायात की समीक्षा), बेसमेंट पार्किग व प्रांगण पार्किंग की स्थिति, स्कूलों के खुलने व बंद होते समय यातायात व्यवस्था,नो-पार्किंग पर टोईंग की कार्रवाई ,राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित कट का विवरणव कार्रवाई आदि पर उठाये गये कदम एवं भविष्य में निराकरण सम्बन्धी उपायों पर चर्चा की गई। गोष्ठी में पुलिस महानिरिक्षकव निदेशक यातायात ने आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने आईएसबीटी के आसपास लगने वाले जाम एवं यातायात व्यवस्था की समीक्षा के उपरान्त यह निर्णय लिया गया कि सड़कों पर खड़ी रोडवेज की बसों को आईएसबीटी बस स्टेशन के अन्दर पार्क करवाया जाएगा और इसके लिए ट्रांसपोर्ट विभाग से भी सहयोग लिया जाएगा। समीक्षा के दौरान यह भी पाया गया कि एमडीडीए फ्लाईओवर के नीचे खाली जगह है जिसे व्यवस्थित पार्किग के रुप मे विकसित करने के लिए एमएचएआई, पीडब्लूडी एवं राज्य सरकार के अन्य संस्थाओं व नगर निगम का भी सहयोग लिया जाएगा। बिन्दाल कट पर चकराता रोड से केंट की ओर जाने वाली रोड पर वाहनों की स्पीड पर नियत्रंण के लिए रम्बल स्ट्रीप लगवायेंगे साथ ही देहरादून के आसपास स्थित पर्यटक स्थल मसूरी, ऋषिकेश एवं चकराता आदि के लिए वाहनों को उस स्थल की पार्किग क्षमता के अनुसार ही भेजा जाए और वाहनों की क्षमता को नियत्रंण करने के लिए गेट सिस्टम का प्रयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि यातायात जागरुकता की कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, यातायात एवं पुलिस उपाधीक्षक, स्नातक स्तर के छात्र-छात्राओं के स्कूलों का एक चार्ट तैयार करेंगे। अधिनस्थ यातायात निरीक्षक एवं यातायात उपनिरीक्षक को स्कूलों में भेज कर सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम चलायेंगे। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्गों में बने कट पर ड्यूटी लगायेंगे जनशक्ति कम होने की दशा में इन स्थानों पर सीसीटीवी लगाकर मॉनिटरिंग करेंगे और गलत दिशा में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करेंगे। तत्काल कार्यवाही के लिए इण्टरसेप्टर और हाईवे ट्रैफिक पैट्रोल यूनिट का मूवमेंट रखेंगे। मुख्तार मोहसिन, पुलिस महानिरिक्षक व निदेशक यातायात ने बताया गया कि कुछ दिनों बाद नगर में स्कूल खुल जायेंगे जिस कारण पुनः सड़कों पर यातायात का दबाव बड़ेगा जिसके लिए अधिनस्थों को सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए निर्देश जारी किये गये है और नगर में अतिक्रमण पर लगातार कार्यवाही जारी रखने के लिए भी निर्देशित किया गया है और यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्व सख्त कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये गये है ताकि निर्बाध यातायात आवागमन रहें।