टिहरी / मुनि की रेती, 23 दिसंबर : प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी और अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी के निर्देश पर सोमवार को राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय रामझूला मुनिकीरेती की रेती की टीम ने नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला के सभागार में प्रकृति परीक्षण शिविर लगाया। जिसमें कार्यालय के कर्मियों और पर्यावरण मित्रों से प्रकृति परीक्षण एप डाउनलोड करवाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई व सभी को वात्त, पित्त और कफ दोषों के बारे में बताया। स्वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट ने बताया कि शिविर में 20 लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया है। आगामी 25 दिसंबर तक प्रकृति परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा
शिविर में डॉ प्रियंका, डॉ शोभा, उषा, राजीव, प्रधान सहायक दिनेश कृषाली, बेताल सिंह, कर निरीक्षक आकाश, लेखालिपिक सूरज पुंडीर, विवेक भंडारी, लिपिक प्रकाश अवस्थी, अनुज, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण आदि उपस्थित थे।