आस्थाउत्तराखंड

मशहूर अभिनेता विक्टर बनर्जी विजयदशमी की पूजा के लिए अपने गुरु के आश्रम ऋषिकेश पहुंचे ।

 

ऋषिकेश 12 अक्टूबर फिल्म जगत के जाने-माने अभिनेता विक्टर बनर्जी कैलाश गेट मुनि की रेती स्थित अपने गुरु के आश्रम, हृषीकेश आश्रम में विजयदशमी की पूजा अर्चना के लिए पहुंचे ।
विक्टर बनर्जी एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित वरिष्ठ भारतीय अभिनेता हैं। उन्होंने सत्यजीत रे की शतरंज के खिलाड़ी (1977) से अपनी फीचर फिल्म की शुरुआत की, और उसके बाद से चार दशकों से अधिक के करियर में कई प्रशंसित भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों में काम किया। अभिनेता की कुछ सबसे प्रसिद्ध भूमिकाएँ ए पैसेज टू इंडिया (1984), बिटर मून (1992), द बोंग कनेक्शन (2006) और मेहरजान (2011) जैसी फिल्मों में आई हैं। प्रशंसित ब्रिटिश पीरियड ड्रामा ए पैसेज टू इंडिया (1984) में अपने प्रदर्शन के लिए, बनर्जी को उस वर्ष सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए बाफ्टा पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था। उन्होंने फिल्म में अपने काम के लिए इवनिंग स्टैंडर्ड ब्रिटिश फिल्म अवार्ड और नेशनल बोर्ड ऑफ रिव्यू (यूएसए) अवार्ड भी जीता।

25 जनवरी 2022 को सत्यजीत रे की क्लासिक फिल्म ”घरे बाईरे ” और डेविड लीन के महाकाव्य ”ए पैसेज ऑफ इंडिया”के लिए विक्टर बनर्जी को तीसरी सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। हृषीकेश आश्रम में आचार्य वासुदेव मुखोपाध्याय, गोविंद मुखोपाध्याय, आश्रम सेवक हेमंत हंस, आश्रम के पुजारी चिरंजीत बनर्जी औशिक मित्रा दिलीप शर्मा आदि ने उनका स्वागत किया।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!