उत्तराखंडश्रद्धांजलि

रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में स्व. श्री इंद्रमणि बडोनी जयंती पर पुष्पांजलि एवं स्मरण समारोह आयोजित

इस अवसर पर दिवंगत प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को भी स्मरण किया गया, जिन्होंने उत्तराखंड राज्य निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दिया

ऋषिकेश, 24 दिसंबर : निर्मल ब्लॉक- बी विस्थापित पशुलोक स्थित रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में स्व. श्री इंद्रमणि बडोनी, जिन्हें उत्तराखंड के गांधी के रूप में जाना जाता है, की जयंती के शुभ अवसर पर एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के चेयरमैन डॉ. शूरवीर सिंह बिष्ट और प्रधानाचार्या श्रीमती तरंग बेली द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं श्री इंद्रमणि बडोनी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। उन्होंने अपने संबोधन में श्री बडोनी जी के जीवन और उनके द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर दिवंगत प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को भी स्मरण किया गया, जिन्होंने उत्तराखंड राज्य निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। कार्यक्रम में उनके आदर्शों और नीतियों को याद करते हुए उनके द्वारा दिए गए प्रेरणादायक विचारों पर चर्चा की गई।

इसके साथ ही, आज तुलसी दिवस के अवसर पर तुलसी के पौधे का महत्व और इसके पर्यावरणीय लाभों पर प्रकाश डाला गया। छात्रों और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को तुलसी के पौधे वितरित किए गए और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने श्री इंद्रमणि बडोनी जी के संघर्षपूर्ण जीवन और उनके उत्तराखंड आंदोलन में योगदान को याद किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ शूरवीर सिंह बिष्ट ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “श्री इंद्रमणि बडोनी जी की विचारधारा और अटल जी का नेतृत्व हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। हमें उनके आदर्शों पर चलते हुए समाज और देश की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!