ऋषिकेश मुनि की रेती : पर्यटक आवास गृह ऋषिलोक रोड़ के पास कृषि विभाग के समीप पहाड़ की देवभूमि मां गंगा चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से आज पहाड़ के प्रसिद्द व्यंजनों की रसोई का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज समाज मे उचित खान पान न होने के कारण अनावश्यक रोगो की उत्पत्ति हो रही है इस के लिए पहाड़ी रसोई के व्यंजन और ऑर्गनिक उत्पाद जन स्वास्थ्य के लिये लिए लाभकारी होंगें तथा यह इससे महिला उत्थान एवं स्वरोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर जगत गुरु शंकराचार्य ब्रह्मलीन माधवानन्द जी के परम शिष्य केशव स्वरूप ब्रह्मचारी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष महन्त मनोज द्विवेदी ,सामाजिक क्षेत्र में अग्रणीय भूमिका निभाने वाले रामकृष्ण पोखरियाल ओर दूरसंचार विभाग के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी श्री गजेन्द्र उनियाल, गजेंद्र कण्डियाल,दिनेश डबराल सहित पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं ट्रस्ट के सचिव अमिता उनियाल ने भी वैदिक मंत्रोच्चार के बाद इस पहाड़ी रसोई का शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर सभी आंगतुक जनो को पहाड़ी उड़द दाल के पकोड़े, पहाड़ी भात, स्वाले, भंगजीर की चटनी, अरसे ,झंगोरे की खीर सहित अन्य पकवान परोसे गए जिसकी सभी ने जमकर तारीफ की ।इस अवसर पर महिला समूह का नेतृत्व करने वाली तीलू रौतेली एवं कई अन्य पुरुस्कारों से सम्मानित रीना उनियाल ओर योगेश उनियाल ने सभी का स्वागत कर उन्हें स्वयं पकवान परोसकर सभी का दिल जीता। इस अवसर पर मनोज मलासी, विनोद पँवार, मनोज बिष्ट, संजय बडोला, गढ़वाल मण्डल विकास निगम के वरिष्ठ प्रबन्धक भारत भूषण कुकरेती,धनीराम बिंजोला, मनीष कुकरेती , सुनील कपरूवान भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रेम दत्त सेमवाल सहित महिला स्वयं समूह के सभी सदस्य एवं नगर के सम्मानित जन उपस्थित रहे।
सनद रहे कि देश विदेश में पहाड़ी भोजन का डंका मनवाने वाले पहाड़ी सैफ बृजमोहन काला अपनी माटी से इस कदर प्रभावित है कि अपने उत्तराखण्ड की माटी में पर्यटन एवं योग नगरी मुनि की रेती में आने वाले देश विदेश के सैलानियों को वर्ष भर अपने पहाड़ के व्यंजन परोसने का कार्य करेंगे ।उन्होंने कहा कि हमारा खान पान हर दृष्टि से लाभकारी गुणकारी ओर पाचन क्षमता में व्रद्धि करने वाला औषधियो से भरपुर शक्तिदायक है। समाचार लिखे जाने तक पहाड़ी रसोई में बने व्यंजनों का स्वाद लेने वालों का तांता लगा हुआ था।