उत्तराखंडशोक

टिहरी अंतर्गत घनसाली प्रखंड महगांव में 13 वर्षीय बालिका साक्षी को गुलजार ने हमला कर अपना निवाला बनाया

 

टिहरी :टिहरी अन्तर्गत घनसाली प्रखंड के महगांव में 19 अक्टूबर की सांय को13 वर्षीय बालिका साक्षी की गुलदार ने हमला कर अपना निवाला बना दिया था। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

वन मंत्री सुबोध उनियाल ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मंत्री जी ने विभाग को मानव-वन्य जीव संघर्ष की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए दीर्घकालिक उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। फील्ड कर्मचारियों को अधिक मुस्तैद रखने का भी निर्देश दिया गया ।

सूचना पर वन विभाग की टीम प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देश पर लगातार स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है। गुलदार से निपटने के लिए घटनास्थल के समीप कैमरा ट्रेप की प्रभावी व्यवस्था की गई है। विभागीय टीम को बीमा लाईट्स, बाक्स लाईट्स व आधुनिक उपकरणों से लैस किया गया है ताकि गुलदार/तेन्दुआ की गतिविधियां चिन्हित की जा सकें। इसे निष्प्रभावी करने के उद्देश्य से 6 अनुभवी विभागीय शूटरों को क्षेत्र में तैनात कर दिया गया है। प्रभावित परिवार को अनुमन्य राहत राशि वितरण शीघ्र सुनिश्चित किया गया है।
सुरक्षा की दृष्टि से वन प्रभाग की ओर से पहले से स्थापित सोलर पैनल/लाईट्स के अतिरिक्त गांव के मुख्य व वन मार्गो पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था की कार्यवाही तत्काल प्रारम्भ कर दी गई है।

 

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!