उत्तराखंडसम्मानित

एम्स ऋषिकेश में स्वास्थ्य कर्मियों और हाउसकीपिंग स्टाफ को किया सम्मानित

ऋषिकेश 28 अक्टूबर : एम्स ऋषिकेश में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश के तहत संचालित अभियान के अंतर्गत कुल 100 स्वास्थ्यकर्मियों और हाउसकीपिंग स्टाफ को सम्मानित किया गया। जिसमें 1. स्वच्छता निरीक्षक संजीव सक्सैना व ग्रीन कुमार 2. स्वच्छता अधिकारी दीपक कुमार 3.स्वच्छता पर्यवेक्षक बबलू कुमार, सुश्री अमृता व ओम पाल 4. स्वच्छता कर्मचारी सुश्री अनुराधा, सुश्री बीना, अनिल खैरवाल, अमित कुमार, सुश्री रोबिता, सुश्री रेनू आदि क्रमशः अव्वल रहे। इसी तरह अवशिष्ट पदार्थों पर आधारित कला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सुश्री राम्या टी, (नर्सिंग अधिकारी), गौरी शंकर (नर्सिंग अधिकारी), सुश्री प्रीजीशा पी (नर्सिंग अधिकारी), सुश्री नेहा मेहरा (नर्सिंग अधिकारी) आदि शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!