ऋषिकेश : ऋषिकेश की लोकप्रिय रामलीला मंचन करने वाली श्रीराम लीला कमेटी बनखंडी में इन दिनों में कमेटी के चुनाव कराने और पदाधिकारियों के चुने जाने पर विवाद खड़ा हो गया है। विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से खबर प्रकाशित होने के बाद कमेटी के वर्तमान अध्यक्ष विनोद पाल ने प्रेस को जारी बयान में अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि कमेटी का इस बार कोई चुनाव नहीं हुआ है। दैनिक समाचार पत्रों में हरिराम अध्यक्ष और योगेश महामंत्री के शीर्षक से एक खबर प्रकाशित की गई जो कि पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि कोई चुनाव कराया ही नहीं गया और न ही कोई पदाधिकारियों को चुना गया है। जिन समाचार पत्रों में यह खबर प्रकाशित की गई है उनका हमारी कमेटी वास्ता नहीं है और न ही हमारी कमेटी के सदस्य है।
बताया कि कमेटी द्वारा 15 साल से रामलीला का मंचन किया जा रहा है। वर्ष 2015 व2020 में कमेटी ने चुनाव करवाया जो कि वर्तमान में सक्रिय है।