भारतीस सेना को मिले 355 युवा अधिकारी
आईएमए से मित्र देशों के 39 जेटलमेंन कैडेट हुए पास आउट
उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ सुचेंद्र कुमार ने ली परेड की सलामी
पीओपी के चलते किए गए थे सुरक्षा के भारी इंतजाम
देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड। शनिवार सुबह मार्क्स कॉल के साथ शुरू हुई परेड। भारतीय सेना को मिले 355 युवा अधिकारी, जबकि मित्र देशों के 39 कैडेट भी हुए पास आउट। परेड के निरीक्षण अधिकारी उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार ने ली परेड की सलामी। निरीक्षण अधिकारी ने अंतरिक्ष, साइबर और सूचना क्षेत्रों में तकनीकी प्रगति के बीच युद्ध की तेजी से बदलती प्रकृति पर प्रकाश डाला। उन्होंने जटिल और प्रतिस्पर्धी युद्धक्षेत्रों में प्रभावी ढंग से काम करने के लिए तकनीकी दक्षताओं को बढ़ाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
परेड के उपरांत आयोजित होने वाली पीपिंग व ओथ सेरेमनी के बाद 154वें रेगुलर कोर्स और 137वें टेक्नीकल ग्रेजुएट कोर्स के कुल 394 आफिसर कैडेट बतौर लेफ्टिनेंट देश-विदेश की सेना की मुख्यधारा में शामिल हो गए। इनमें 355 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थलसेना को मिले। जबकि 39 युवा सैन्य अधिकारी मित्र देशों की सेना का अभिन्न अंग बने। कुल मिलाकर शनिवार को सैन्य अकादमी के नाम देश-विदेश की सेना को 65 हजार 628 युवा सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ गया। इनमें मित्र देशों को मिले 2,953 सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं।
आज का दिन आईएमए के इतिहास में एक और ऐतिहासिक मील का पत्थर के रूप में दर्ज किया जाएगा, जहां 154 नियमित पाठ्यक्रम और 137 तकनीकी स्नातक पाठ्यक्रम के कुल 394 अधिकारी कैडेट, जिनमें 10 मित्र विदेशी देशों के 39 अधिकारी कैडेट भारतीय सैन्य अकादमी से सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुए।
अधिकारी कैडेटों ने प्रेरणादायक उत्साह और उमंग के साथ ‘सारे जहां से अच्छा’ और कदम कदम बढ़ाए जा जैसी सैन्य धुनों पर परैड का एक उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसमें हर कदम पर गर्व और उत्साह झलक रहा था। वे जानते थे कि उनके माता-पिता और प्रियजन हर कदम को बड़े गर्व और स्नेह के साथ देख रहे थे, जिनमें दुनिया भर के सभी मीडिया प्लेटफार्मों पर लाइव कवरेज देखने वाले लोग भी शामिल थे।
लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिन्द्र कुमार, पीवीएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम’’, वीएसएम, जीओसी-इन-सी, उत्तरी कमान ने परेड निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारी कैडेटों को आईएमए में उनका प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने पर बधाई दी। उन्होंने उत्कृष्ट परेड, बेदाग उपस्थिति के साथ-साथ तेज, समन्वित ड्रिल के लिए प्रशिक्षकों और अधिकारी कैडेटों की सराहना की, जो अधिकारी कैडेटों को दिए गए प्रशिक्षण और अनुशासन के उच्च मानकों का संकेत देते हैं।