देहरादून । भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी शनिवार को बद्रीनाथ दर्शन के लिए पहुंचे। उन्होंने अपने निजी विमान से जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचकर सीधे हेलीकॉप्टर से बद्रीनाथ धाम की ओर रवाना हुए। वहां पर उनका बद्रीनाथ, केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। मुकेश अंबानी ने यहां पहुंचकर पूजा अर्चना की और भक्ति भाव से भगवान विष्णु का दर्शन किया।
बद्रीनाथ केदारनाथ समिति के सीईओ विजय थपलियाल ने जानकारी दी कि मुकेश अंबानी ने बद्रीनाथ धाम के लिए भोग के रूप में 2 करोड़ 51 लाख रुपए का दान दिया । इसके बाद केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए जहां उन्होंने बाबा केदार की पूजा अर्चना करने के बाद फिर से 2 करोड़ 51 लख रुपए का दान दिया । उसके बाद मुकेश अंबानी ने अपरान्ह केदारनाथ के दर्शन किए और फिर मुंबई के लिए प्रस्थान किया।
यह उल्लेखनीय है कि अंबानी परिवार का भगवान बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम पर अपार विश्वास है, मुकेश अंबानी और उनके परिवार हर साल इन धामों के दर्शन के लिए आते हैं, उनके बेटे अनंत अंबानी भी बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य रह चुके हैं, अंबानी परिवार ने वर्षों से बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए भोग की व्यवस्था और अन्य धार्मिक कार्य के लिए दान दिया है। उनके द्वारा दिया गया दान न केवल मंदिर की भोग व्यवस्था को मजबूत करता है बल्कि इससे अन्य जरूरतमंद कार्यों को भी सहायता मिलती है ।
बद्रीनाथ धाम भगवान विष्णु के अवतार के रूप में पूजा जाता है जबकि केदारनाथ धाम भगवान शिव के रूप में विख्यात है ।