देहरादून। कार की टक्कर से मोटरसाईकिल सवार युवक की मौत हो गयी जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गैरसेण चमोली निवासी जगत सिंह ने डोईवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका पुत्र नितिन अपने मित्र राजकुमार के साथ मोटरसाईकिल से डोईवाला की तरफ जा रहा था। जब वह कुंआवाला चौक के पास पहुंचे तभी सामने से तेज गति से आ रही कार ने उनकी मोटरसाईकिल पर टक्कर मार दी। जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये। आसपास के लोगों ने दोनोें को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर उपचार के दौरान उसकी पुत्र की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।