ऋषीकेश,16नवम्बर : नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती ढालवाला के प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी और अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी के निर्देश पर उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस रजतोत्सव व स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत लाल बहादुर शास्त्री स्कूल ढालवाला में आयोजित तृतीय सोपान शिविर में नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की ओर से स्काउट एवं गाइड्स को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम स्काउट एवं गाइड्स ने अभिनंदन तालियों से निकाय की टीम का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट ने स्काउट एवं गाइड्स को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों और इसकी रोकथाम हेतु जानकारी दी। साथ ही अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने व कूड़े को कूड़ेदान में डालने की अपील की गई। इसके बाद निकाय की टीम ने स्काउट एवं गाइड्स को गीले-सूखे कूड़े को सोर्स पर ही अलग करने के बारे में बताया और नीलेे-हरे कूड़ेदान के प्रयोग की जानकारी दी। सदस्य स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 प्रज्जवल शर्मा और कार्यदाई संस्था जेबीबी टेक्नोक्रेट के सुपरवाइजर जतन कोठियाल ने स्काउट एवं गाइड्स को कूड़ा प्रबंधन हेतु ट्रिपल आर(रिड्यूस, रियूस, रिसाइकल) के बारे में बताया। इसके बाद कार्यक्रम में सभी स्काउट एवं गाइड्स को विशेष सहयोग प्रदान करने के लिए निकाय की ओर से प्रशस्ति पत्र भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, स्काउट एवं गाइड के ब्लॉक मुख्यायुक्त वीपी सिंह, जिला सचिव ब्रह्म प्रकाश सिंह, ब्लॉक सचिव जयराम कुशवाहा, आदित्य नारायण सिंह, अखिलेश जोशी, शिशुपाल, डॉ संध्या पंवार, अनुराखी, रीना कौशिक, पूजा नौटियाल, रामकृष्ण पोखरियाल, वीरेंद्र दत्त कुड़ियाल, दिनेश सिंह, यशपाल सिंह गुसाईं, हरेंद्र नाथ यादव, पुनीता झिल्ड़ियाल आदि मौजूद थे।