उत्तराखंडस्वच्छता

नगर पालिका परिषद मुनी की रेती, ढालवाला ने 05 शौचालयों में संतोष जनक कार्य न पाए जाने पर की चालानी कार्यवाही

ऋषिकेश/मुनि की रेती,25 नवंबर : आज सोमवार को चका-चक शौचालय- 2.0 अभियान के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की टीम ने अपने निकाय क्षेत्रान्तर्गत शौचालयों में सफाई कार्यों व इनमें व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जिनमें से 05 शौचालयों में संतोषजनक कार्य ना पाए जाने पर चालानी कार्रवाई की गई।

प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर बीती 20 नवंबर से आगामी 30 नवंबर तक नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेत्र के शौचालयों में चका-चक शौचालय 2.0 अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सोमवार को सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की टीम रामझूला प्राचीन हनुमान मंदिर के समीप शौचालय का निरीक्षण करने पहुंची और यहां सफाई कार्यों व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान शौचालय में दिशा-निर्देश पट्ट व रेट लिस्ट ना लगी होने पर सफाई निरीक्षक द्वारा चालानी कार्रवाई की गई। इसके बाद टीम ने जानकी झूला व आस्था पथ पर स्थित शौचालयों में सफाई कार्यों व व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया, लेकिन यहां भी संतोषजनक कार्य वव्यवस्था ना पाए जाने पर चालानी कार्रवाई की गई।

सफाई निरीक्षक ने बताया कि चका-चक अभियान 2.0 के तहत निकाय क्षेत्र के सभी शौचालय संचालकों को शौचालयों में बेहतर सफाई कार्य व व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए थे। जिसके तहत उपरोक्त कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर शौचालयों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई की गई है एवं शीघ्र ही अन्य व्यवस्था दुरस्त करने हेतु निर्देश दिए गए हैं। मौके पर सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, प्रमोद आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!