मुनि की रेती – ढाल वाला के प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी और अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी के निर्देश पर मंगलवार को स्वच्छ दीपावली- शुभ दीपावली एवं राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने स्वच्छता विषय पर स्कूली छात्र- छात्राओं के मध्य पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की। जिसमें स्वामी नारायण बाल संस्कार शिक्षण केंद्र शीशम झाड़ी, प्राथमिक विद्यालय राजीव ग्राम, स्वामी शिवानंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल और पूर्णानंद पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया और सुंदर, आकर्षक पेंटिंग बनाई।
सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट ने बताया कि पेंटिंग के विजेताओं को आगामी 15 नवंबर को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके बाद निकाय की टीम ने ढालवाला क्षेत्र में दीपावली पर्व के बचे अवशेष को हटाने के लिए विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने तीन कुंटल से अधिक गीला-सूखा कूड़ा एकत्र कर खाराश्रोत अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र भेजा।
इस मौके पर सुपरवाइजर जितेंद्र सजवाण, स्वामी नारायण बाल संस्कार शिक्षण केंद्र के पर्यवेक्षक रामकृष्ण पोखरियाल, स्वामी शिवानंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल की प्राचार्य रजनी ममगाईं, पूर्णानंद पब्लिक स्कूल के पीटीआई सचिन, सफाई सुपरवाइजर राजू, महिपाल, सदस्य स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 प्रज्जवल शर्मा, मनीष भट्ट, अंकित जगूड़ी, सुनील सिंह आदि उपस्थित थे।