उत्तराखंडराजनीति

‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प पर काम कर रहे पीएम मोदीः कोश्यारी

हल्द्वानी। महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी हल्द्वानी पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि मैं राजनीति पर कोई बात नहीं कर रहा हूं। लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्एक भारत, श्रेष्ठ भारतश् संकल्प के तहत काम कर रहे हैं। हम सभी को पीएम मोदी के संकल्प को पूरा करना है। सभी लोग पार्टी धर्म से उठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस संकल्प को पूरा करने के लिए आगे आएंगे। इस संकल्प से जब लोग काम करेंगे तो देश और समाज में समरसता और विकास आएगा।
भगत सिंह कोश्यारी ने कहा, देश के लोग समझदार हैं और पूरे विश्व के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया का नंबर वन नेता मानते हैं। मोदी को विश्व के नेता मानने पर भारत के लोगों को भी गर्व होता है। उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानता फिर से प्रधानमंत्री देखना चाहती है।
गौरतलब है कि पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी राजनीतिक कार्यक्रम से हटकर जगह-जगह पर बुद्ध सम्मेलन के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्एक भारत, श्रेष्ठ भारतश् संकल्प को लेकर लोगों को बीच जा रहे हैं। पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि आज देश का हर वर्ग, हर व्यक्ति लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान कर देश को सर्वश्रेष्ठ भारत बनाने की दिशा में अपना योगदान देगा। उन्होंने जनता से आगामी 19 अप्रैल को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!