देहरादून। गत 17 अप्रैल को थाना बसंत बिहार क्षेत्र में हुए चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने माल के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया।
मार्टिन निर्दाेष पुत्र गेब्रियल ने थाना बसंत विहार पर अज्ञात चोरों पर उनके घर से 30,000 रुपये नगदी एवं गहने चोरी करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया, प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बसंत विहार में मुकदमा दर्ज किया गया। चोरी की घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटना के अनावरण हेतु थानाध्यक्ष बसंत विहार को आवश्यक दिये गए, जिस पर घटना के अनावरण के लिए तत्काल पुलिस टीम गठित की गयी, गठित टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घटनास्थल व उसके आसपास लगे लगभग 75 सीसीटीवी कैमरो को चेक करते हुए उच्चास्तरीय सुरागरसी-पतारसी की गई, जिसके पर मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 2 अभियुक्तों सेंटी एवं राकेश कुमार को चाय बाग खंडहर में चोरी किए गए सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।