रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में विद्यालय के आठवें वार्षिक उत्सव `विकसित भारत की अनुगूंज’ का आयोजन किया गया।
ऋषिकेश : पशुलोक विस्थापित ऋषिकेश स्थित रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में विद्यालय के आठवे वार्षिक उत्सव “विकसित भारत की अनुगूंज” का आयोजन बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ किया*। इस समारोह का शुभारंभ एम्स ऋषिकेश के डिप्टी डायरेक्टर (प्रशासनिक) कर्नल अमित पराशर, स्कूल के संस्थापक और चेयरमैन डॉ. शूरवीर सिंह बिष्ट, और प्रधानाचार्या तरंग बेली ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ किया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सामाजिक और राष्ट्रीय चेतना का संदेश दिया। प्रस्तुतियों में विद्यालय गीत, स्वागत गीत, रंग-बिरंगे परिधानों में छोटे बच्चों की सामूहिक प्रस्तुतियां, भ्रूण हत्या, महिला सुरक्षा और धार्मिक सद्भाव जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों पर आधारित नाटक और नृत्य शामिल थे। इसके अतिरिक्त जागर, शिव तांडव, गणेश वंदना, रामायण, कवाली, हॉरर डांस, राधा गीत, गढ़वाली सामूहिक नृत्य, पंजाबी नृत्य और भारत के विभिन्न राज्यों की झांकियां नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत की गईं, जो इस समारोह के मुख्य आकर्षण रहे।
कार्यक्रम में चेयरमैन डॉ. शूरवीर सिंह बिष्ट ने अपने संबोधन में वर्षभर स्कूल में आयोजित सह-पाठ्यक्रम और अन्य गतिविधियों की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि विद्यालय ने शिक्षा के साथ-साथ खेल, कला, संगीत, विज्ञान प्रतियोगिताओं, पर्यावरण जागरूकता अभियानों, और सामुदायिक सेवाओं जैसे क्षेत्रों में भी उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।
समारोह के मुख्य आकर्षण में पुरस्कार वितरण समारोह भी शामिल था। अतिथियों, चेयरमैन और प्रधानाचार्या ने निम्नलिखित पुरस्कार प्रदान किए। सुश्री सोनम गैरोला, श्री विजय राणा,बबली नेगी, कैडेट मेहक वर्शनेय, श्री मोहित बहुखंडी एवं राज्य और नॉर्थ ज़ोन कराटे चैम्पियंस, MU20 प्रतिभागियों, और नॉर्थ ज़ोन शूटिंग चैम्पियंस को भी विशेष सम्मान प्रदान किया गया। इसके अतरिक्त विभिन्न कक्षा श्रेणियों में उच्चतम उपस्थिति वाले छात्रों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत मे प्रधानाचार्या तरंग बेली ने धन्यवाद ज्ञापन में विद्यालय के समर्पित शिक्षकों, कर्मचारियों, अभिभावकों, और प्रशासनिक व क्लेरिकल स्टाफ का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन सभी के योगदान से ही यह आयोजन सफल हो पाया है। उन्होंने विद्यालय के समस्त सदस्यों को उनके अथक प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया और सभी का सहयोग इसी प्रकार बनाए रखने की अपील की।
इस अवसर पर विद्यालय की गवर्निंग बॉडी के मेंबर किशोर राव, राजपाल बिष्ट, संजीव चौहान, जगमोहन पयाल, विश्वजीत सिंह नेगी आदि उपस्थित थे.