आस्थाउत्तराखंड

विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती रितु खंडूरी के द्वारा पूजा अर्चना के साथ हुआ श्री जगन्नाथ शोभा यात्रा का शुभारंभ।

 

ऋषिकेश: श्री गीता आश्रम, स्वर्ग आश्रम से भगवान श्री जगन्नाथ जी की संकीर्तन शोभायात्रा क्षेत्र में निकाली गई शोभायात्रा का शुभारंभ श्रीमती रितु खंडूरी अध्यक्ष विधानसभा उत्तराखंड एवं श्रीमती कुसुम कंडवाल अध्यक्ष महिला आयोग उत्तराखंड के द्वारा भगवान की पूजा अर्चना के साथ हुआ यह शोभायात्रा कीर्तन करते हुए भागीरथधाम सर्वात्मा धाम स्वर्ग आश्रम ट्रस्ट गंगा चौक गीता भवन परमार्थ होते हुए वेद निकेतन धाम में विश्राम लेती हुई गीता आश्रम में संपन्न हुई इस यात्रा का स्थान स्थान पर संस्थाओं के प्रतिनिधि युवा व्यापार मंडल एवं नगर के संभ्रांत महानुभावों ने स्वागत किया विशेष स्वागत करने वाले महानुभावों में स्वामी सर्वतमानंद जी स्वामी विष्णु पाणिग्रही जी स्वामी निरंजन उड़िया बाबा कर्नल श्रीवास्तव प्रबंधक स्वर्ग आश्रम जयेश रुदल यादव जी स्वर्ग आश्रम ट्रस्ट गौतम जी प्रबंधक गीता भवन लाल इंद्र प्रकाश अग्रवाल माधव अग्रवाल आदेश तोमर अश्विनी गुप्ता जी जितेंद्र अवस्थी महामंडलेश्वर स्वामी दिव्या जी गोविंद जी प्रबंधन वेद निकेतन धाम एवं अन्य सम्मानित क्षेत्र के महानुभव शामिल थे ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ दीपक गुप्ता चंद्र मित्र शुक्ला त्रिभुवन उपाध्याय प्रेम प्रसाद लक्ष्मण सिंह राजेंद्र चौहान श्रीमती शशि गुप्ता एवं आश्रम के अनेक सदस्य लोटस संगीता गीता बल विद्यालय के छात्रगण बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त एवं संत महात्मा उपस्थित थे कार्यक्रम संयोजक भानु मित्र शर्मा ने बताया कि यह यात्रा प्रतिवर्ष गीता आश्रम ट्रस्ट की ओर से क्षेत्र में निकल जाती है और भगवान जगन्नाथ के प्रति लोगों में अपार श्रद्धा भक्ति है। ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ दीपक गुप्ता ने सभी महानुभावों का यात्रा में भाग लेने पर एवं इस्कॉन से आए पूज्य संतों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!