रुद्रप्रयाग। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डा. विशाखा अशोक भदाणे ने रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, कुण्ड, गुप्तकाशी, फाटा, सोनप्रयाग होते हुए गौरीकुण्ड तक की यात्रा व्यवस्थाओं एवं पुलिस व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा यात्रा मार्ग पर स्थापित स्थाई व अस्थाई पुलिस चौकियों, पुलिस थाने, पर्यटन पुलिस सहायता केन्द्रों का निरीक्षण कर की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत पर्यटन पुलिस केन्द्रों व यातायात बूथों को आकर्षक बनाये जाने व इनमें ड्यूटीरत होने वाले पुलिस कार्मिकों की सुविधाओं के अनुरूप व्यवस्थायें बनाने के निर्देश दिए गए। कोतवाली सोनप्रयाग में भोजनालय, कर्मचारी बैरक इत्यादि का सौन्दर्यीकरण किये जाने के निर्देश दिए गए। कोतवाली सोनप्रयाग के भोजनालय की क्षमता बढ़ाये जाने, अतिरिक्त पुलिस बल की आवासीय व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस कार्मिकों का सम्मेलन लेकर आगामी यात्राकाल अवधि मे सही ढंग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए गए।सोनप्रयाग व सीतापुर स्थित पार्किंगों के एन्ट्री व एग्जिट प्वाइंट खाली रखने व यहां पर आने व जाने वाले वाहनों को मूवेबल बनाये रखने के निर्देश दिए गए। सोनप्रयाग शटल पार्किंग और शटल सेवा की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध कराने हेतु बनी बैरिकेडिंग्स को सही ढंग से सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए।
सोनप्रयाग से गौरीकुण्ड तक के सड़क मार्ग व गौरीकुण्ड की छोटी पार्किंग का निरीक्षण कर यात्रा रूट को क्लियर रखे जाने व यात्रियों हेतु जागरुकता साइनेजज लगाए जाने के निर्देश दिए गए। गौरीकुण्ड घोड़ा पड़ाव से लेकर गौरीकुण्ड गेट तक का क्षेत्र यात्रा काल में भीड़ भाड़ रहित रखे जाने व इस क्षेत्र में घोड़ा-खच्चर को किसी भी दशा में खड़ा न कराये जाने के निर्देश दिए गए।
गौरीकुण्ड पुलिस चेक पोस्ट का निरीक्षण कर किये जा रहे सत्यापन व यहां पर बनाये गये रजिस्टर को चेक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।पुलिस चौकी गौरीकुण्ड पहुंचकर बैरकों व भोजनालय का सौन्दर्यीकरण करने के निर्देश दिए गए। उपस्थित पुलिस बल का सम्मेलन लेकर अपना कर्तव्य निर्वहन सही ढंग से करने के निर्देश दिए गए।निरीक्षण के अवसर पर उपस्थित सभी प्रभारियों को निर्देश दिए गए कि आगामी दिनों में यात्रा व्यवस्था के सफल संचालन के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी जायेगी।
इस हेतु सभी सम्बन्धित प्रभारियों को पुलिस कार्मिकों के रुकने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। यात्राकाल में सड़क किनारे के क्षेत्र बिल्कुल खाली रखे जाने व पार्किंगों का समुचित उपयोग करने के निर्देश दिए गए। यात्राकाल में बढ़ती भीड़ के दृष्टिगत प्रभावी भीड़ नियन्त्रण एवं आपसी समन्वय के साथ कार्य किये जाने के निर्देश दिए गए। विभिन्न थाना चौकियों में प्रचलित कार्यों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
आज के निरीक्षण अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी हर्षवर्द्धनी सुमन, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन विकास पुण्डीर, निरीक्षक यातायात रुद्रप्रयाग श्याम लाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग देवेन्द्र सिंह असवाल, थाना प्रभारी गुप्तकाशी राकेन्द्र कठैत, एसएसआई सोनप्रयाग योगेश कुमार, चौकी प्रभारी गौरीकुण्ड ललित मोहन भट्ट, प्रभारी आशुलिपिक नरेन्द्र सिंह सहित सम्बन्धित थाना चौकियों पर नियुक्त पुलिस कार्मिक नियुक्त रहे।