उत्तराखंडचिकित्सा

लाभकारी सिद्ध हो रही एम्स की टेलीयूरोलॉजी सेवा – 4 माह में 1600 से अधिक रोगी उठा चुके लाभ

डाॅ. मित्तल ने बताया कि इस सेवा की उपयोगिता को देखते हुए यूरोलाॅजी विभाग शीघ्र ही करने जा रहा इसका विस्तार

ऋषिकेश, 25 दिसम्बर : एम्स ऋषिकेश के यूरोलॉजी विभाग ने अपनी टेलीयूरोलॉजी सेवा के माध्यम से मरीजों की देखभाल में नए मानक स्थापित किए हैं। इस सेवा के माध्यम से विभाग ने पिछले 4 महीनों के दौरान 1600 से अधिक रोगियों को न केवल स्वास्थ्य परामर्श उपलब्ध करवाया अपितु बड़ी संख्या में रोगियों को स्टेंट प्रबन्धन के लिए भी प्रेरित किया है।

एम्स ऋषिकेश के यूरोलाॅजी विभाग द्वारा 1 अगस्त 2024 को एक समर्पित हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से टेलियूरोलाॅजी सेवा की शुरुआत की थी।चिकित्सीय परामर्श की यह सेवा उन सभी मूत्र रोगियों के लिए विशेष लाभकारी है जिन्हें मूत्र रोग से संबन्धित किसी प्रकार की जानकारी लेने, सर्जरी होने के बाद फाॅलोअप के मामले और उपचार तथा समन्वय हेतु अपने चिकित्सक से जुड़ने की आवश्यकता होती है। इस सेवा के उपयोग से रोगी, अस्पताल आने की असुविधा से भी बच जाता है।

विभाग के हेड और सीनियर यूरोलाॅजिस्ट डाॅ. अंकुर मित्तल ने बताया कि 1 अगस्त 2024 से शुरू की गयी इस सेवा से लगभग 1600 से अधिक रोगियों को इसका लाभ मिल चुका है। उन्होंने बताया कि इस सेवा से स्टेंट का समय पर प्रबंधन, सर्जरी के लिए डेट लेना, सर्जरी के बाद व्यापक फॉलो-अप देखभाल ( जैसे यूरोलॉजिकल केंसर सम्बंधित बीमारियां, महिलाओं की पेशाब रोग से सम्बंधित समस्याएं, रीनल ट्रांसप्लांट, ए. वी. फिस्टुला और फियोकोमोसाइटोमो ) आदि से संबन्धित समस्याओं पर चिकित्सीय परामर्श लेना, फोन द्वारा हिस्टोपैथोलॉजी रिपोर्ट की जानकारी उपलब्ध करवाना, मल्टीडिसिप्लिनरी ट्रीटमेंट का समन्वय और त्वरित पूछताछ व समाधान आदि जानकारियां उपलब्ध करवाता है। डाॅ. मित्तल ने बताया कि इस सेवा की उपयोगिता को देखते हुए यूरोलाॅजी विभाग शीघ्र ही इसका विस्तार करने जा रहा है। ताकि अधिकाधिक रोगी इसका लाभ उठा सकें।

संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने टेलियूरोलाॅजी सेवा को बहुलाभकारी बताया। उन्होंने कहा कि सक्रिय उपचार, सर्जरी के बाद फॉलो-अप और सर्जरी का इंतजार कर रहे मरीजों के लिए उपयोगी साबित हो रही है। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए विभाग द्वारा 8126542780 फोन नम्बर जारी किया गया है।

विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. ए. के. मंडल, डॉ. अंकुर मित्तल, डॉ. विकास पंवार, डॉ. दिलीप कुमार के अलावा रेजिडेंट्स डॉक्टर्स और एसएनओ दीपेश स्वामी आदि दिये गए नम्बर पर फोन करने वाले प्रत्येक मूत्र रोगी को आवश्यक चिकित्सीय परामर्श देते हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!