उत्तराखंड,: विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम, गंगोत्री धाम, यमनोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गये है। जिसके बाद अब विश्व प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने वाले हैं।
श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया के दूसरे दिन आज गुरूवार को दोपहर दो बजे श्री आदि केदारेश्वर मंदिर तथा आदि गुरु शंकराचार्य मंदिर के कपाट विधि-विधान से बंद हो गये हैं। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट इस वर्ष 17 नवंबर को बंद होंगे।श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट इस बार 12 मई 2024 को सुबह 6 बजे ब्रह्म मुहूर्त में खोले गये थे । शीतकाल ऋतु में 6 महीने के लिए मंदिर बंद रहता है, मान्यता है इस दौरान विश्राम के लिए श्रीहरि विष्णु यहीं निवास करते हैं।