ऋषिकेश (मुनी की रेती), 20 नवंबर : आज बुधवार को जानकी झूला पार्किंग में पसरे अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला व मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन की एक संयुक्त टीम जेसीबी और टैक्टर-ट्रॉली के साथ जानकी झूला पार्किंग में पहुंची। अचानक यहां कार्रवाई होता देख अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मच गई और आनन-फानन में सभी अपना सामान समेटते हुए नजर आए। कार्रवाई में आधा दर्जन से अधिक अवैध रूप से खड़ी रेहड़ियों को पालिका ने जब्त किया।
इस दौरान प्रभारी अधिशासी अधिकारी अनुराधा गोयल ने अतिक्रमणकारियों को पुनः अतिक्रमण ना करने की सख्त हिदायत भी दी।
इस अभियान में सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट, वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश पांडे, उपनिरीक्षक दीपिका तिवारी, उपनिरीक्षक दीपक रावत, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, कर निरीक्षक आकाश, लिपिक संजय भंडारी, अनुज, वर्क एजेंट संदीप बिष्ट, केदार मिश्रवाण आदि उपस्थित थे।