उत्तराखंडहादसा

राजधानी कें काठबंग्ला क्षेत्र में आग लगने से मची अफरा तफरी

गैस सिलेंण्डर फटने से दहशत में लोग

देहरादून। राजधानी के काठबांग्ला क्षेत्र में बुधवार को आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। आग इतनी भयावह थी कि आसमान में सिर्फ काले धुएं का गुब्बार ही नजर आ रहा था। आसमान में काले धुएं का गुब्बार देखकर तो कई लोग सहम गए थे। मौके पर मौजूद लोगों ने खुद ही किसी तरह आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक काठबांग्ला बस्ती में बुधवार दोपहर को अचानक से एक घर में आग लग गई। आग लगने की घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए। फ़ौरन फायर ब्रिगेड आपातकालीन सेवा को इस घटना की जानकारी दी।
मौके पर मौजूद लोग आग की लपटो को देखकर डर रहे थे। बताया जा रहा है कि घर में रखे सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गए थे, जिस कारण सिलेंडर ब्लास्ट की आवाज भी काफी दूर तक सुनाई दी। कुछ ही देर में आग पूरे घर में फैल गई। आग लगने के करीब 20 मिनट बाद स्थानीय पुलिस का जवान भी घटना स्थल पहुंचे।
घटना स्थल शहर से काफी दूर था, इसीलिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर थोड़ी देर से पहुंची। अच्छी बात यह है कि पहले एक घर और फिर दूसरे घर में आग लगने की घटना के दौरान आसपास के लोग मदद के लिए आगे आए और उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया।
राहत की बात ये है कि हादसे के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था, इसीलिए कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि अभीतक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है, लेकिन प्राथमिक तौर पर यहीं माना जा रहा है कि पहले घर में आग शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। इसके बाद आग फैलती हुई गैस सिलेंडर तक पहुंच गई। माना जा रहा है कि गैस सिलेंडर में लगी आग तेजी से पूरे घर में फैल गई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!