ऋषिकेश : आज रात्रि को 3:30 के लगभग नरेंद्रनगर-रानीपोखरी बायपास मार्ग पर एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें सवार दो लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर खाई से दोनों घायलों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
यह जानकारी देते हुए एसडीआरएफ ढालवाला टीम के प्रभारी निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने बताया कि आज रात्रि को 3:30 बजे के लगभग एक स्कॉर्पियो नरेंद्रनगर-रानीपोखरी बायपास मार्ग पर एक स्कॉर्पियो यूo
के14-5162 अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे मे नरेंद्र नगर निवासी विवेक उनियाल उम्र-30 वर्ष और शेवतंग उनियाल उम्र-25 वर्ष घायल हो गए। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और रात के अंधेरे में ही दोनों घायलों को रेस्क्यू कर एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए अस्पताल भेजा।