आंदोलनउत्तराखंड

थराली गांव में किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला थमता नजर नहीं आ रहा

 

चमोली जिले के थराली गांव में किशोरी के साथ दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने का मामला थमता नहीं दिख रहा है, शुक्रवार को थराली में एक बार फिर तनाव देखने को मिला, व्यापार संघ ने एहतियातन बाजार को बंद करने का आह्वान किया. सुबह से ही थराली में भारी पुलिस बल तैनात है।

जानकारी के लिए बता दें विशेष समुदाय के युवक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया था। इसके बाद चाकू की नोंक में नाबालिग का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया लिया गया था। लेकिन 10 अक्टूबर को स्थानीय लोगों ने थराली में प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने एक हफ्ते में आरोपी की दुकान खाली करने की मांग की थी, लेकिन आज एक सप्ताह बीत जाने के बाद क्षेत्र में फिर तनाव बढ़ गया है ।सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने स्पष्ट तौर पर कहा कि किसी भी असामाजिक तत्व को किसी भी तरह की अशांति पैदा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!