
ऋषिकेश। शहर के प्रस्तुतम रोड पर अलंकार ज्वेलर्स की दुकान से एक महिला ने चैन ठगी की घटना को अंजाम दिया। दुकान में खरीदारी को आई महिला ने ब्रेसलेट के बदले चेन खरीदी। महिला के जाने के बाद पता चला कि उक्त ब्रेसलेट नकली है, जिसके बाद ज्वेलर्स शाप के मालिक सावन वर्मा के होश उड़, गए बताया गया कि उक्त चैन की कीमत करीब 1 लाख 25 हजार रुपये है, घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जानकारी जुटा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है । इन दिनों त्योहारों का सीजन शुरू हो गया, ऐसे में शहर की सुरक्षा व्यवस्था का भी पुलिस पर जिम्मा है। बीते कई सालों में देखने को मिला है त्योहारी सीजन में चेन स्नैचिंग, चोरी, लूटपाट की घटनाएं सामने आती रहती हैं। ऐसे में पुलिस को इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को टाइट करने की आवश्यकता है