उत्तराखंडचिकित्सा

वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन द्वारा जीवनी में धर्मशाला में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर

 

ऋषिकेश । वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन द्वारा आयोजित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के सहयोग से शनिवार को जीवनी माई धर्मशाला में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में जनरल फिजिशियन डा अनुपम, डा आस्था जिंदल, डा पूजा आर्य, डा पंक्ति, डा अंजली, डा मंसूर आलम एवम फिजियोथेरेपी डॉक्टर की टीम ने रोगीयो का परीक्षण किया।लगभग 51 व्यक्तियों ने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाया। शिविर की कमान एम्स के जीरियाट्रिक विभाग की विभागाध्यक्ष डा मीनाक्षी धर जी के नेतृत्व में होती है। शिविर में लाल पैथ लैब के सहयोग से डा विजय गुप्ता द्वारा रक्त जांच कैम्प का भी आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त मर्म तकनीक द्वारा डा पवन कुमार एवम डा नारायणी के सहयोग से लोगों का निशुल्क इलाज किया गया। एम्स के सौजन्य से आयोजित इस कैंप में नगर के कई वरिष्ठ नागरिक एवम अन्य लोग लाभान्वित हो रहे हैं। नगर के लोगों के लिए यह एक बहुत बड़ी सुविधा है ।इस अवसर पर अध्यक्ष प्रमोद कुमार जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक रस्तोगी, दिनेश मुदगल, अरविन्द जैन, नरेश गर्ग, हरीश तोमर, आलोक शर्मा,हर चरण सिंह, प्राण नाथ खुराना,डा विजय गुप्ता , रमेश चन्द जैन,श्याम सिंह, बी के शर्मा, प्रमोद सतोजा, ओ पी मुल्तानी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button