उत्तराखंडधरना

जौलीग्रांट: एयरपोर्ट पार्किंग एवं पिकअप की दरों में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि

एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा पार्किंग की दरों में अप्रत्याशित वृद्धि सवारी की जेब पर डाका है-वजय पाल सिंह रावत

ऋषिकेश / जोलीग्रांट : जॉली ग्रांट एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा एयरपोर्ट पार्किंग एवं पिकअप की दरों में अप्रत्याशित रूप से 20 गुना बढ़ोतरी करने के विरोध में ऋषिकेश टैक्सी मैक्सी महासंघ के तत्वावधान में टैक्सी मैक्सी मालिक एवं चालकों ने एयरपोर्ट में प्रदर्शन कर विरोध जताया, गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा पार्किंग की दरों में अप्रत्याशित वृद्धि सवारी की जेब पर डाका है l जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा l अवकाश होने के कारण कोई भी सक्षम अधिकारी मौके पर नहीं आ सका, जिससे उत्तेजित होकर टैक्सी मैक्सी महासंघ ने बैरियर से कर्मचारियों को खदेड़ दिया और फिलहाल पार्किंग शुल्क नहीं लेने दिया. प्रदर्शन करने वालों में गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत, सचिव विजेंद्र कंडारी, कोषाध्यक्ष उमेश चौहान, डीलक्स टैक्सी मैक्सी संगठन के अध्यक्ष हेमंत डग, तनवीर सिंह, जयप्रकाश, मनजीत कोतवाल, जितेंद्र पेनुली, वीरेंद्र जोशी,हरिद्वार से गिरीश भाटिया, कपिल असीजा, युगल किशोर,कुमार गौरव,मनोज दंग, अर्पित राजपूत, अंकित राजपूत,आदि सामिल थे l

Related Articles

Back to top button