उत्तराखंडपुलिस बुलेटिन

उत्तराखण्ड पुलिस ने राजस्थान से दबोचा 50 हजार का ईनामी हत्यारा

उम्र कैद के दौरान जेल से हुआ था फरार

देहरादून, 10 फरवरी : हत्या के मामले में सेंट्रल जेल से डेढ़ साल से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी को एसटीएफ और सितारगंज पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। कैदी हत्या के मामले में सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वो लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। कैदी 27 अगस्त 2023 को जेल से फरार हो गया था।

पुलिस के मुताबिक जरनैल सिंह द्वारा अपने साथियों के साथ 14 अगस्त 1995 को नानकमत्ता क्षेत्र में मक्खन सिंह नामक एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिस संबंध में मृतक के पिता चरण सिंह, निवासी नगला थाना नानकमत्ता जिला उधमसिंह नगर द्वारा नानकमत्ता थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। मामले में आरोपी को माननीय न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, तब से अभियुक्त सितारगंज जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था।
27 अगस्त 2023 को वह सितारगंज जेल से फरार हो गया। तब उसके विरुद्ध एक और मुकदमा सितारगंज थाने में पंजीकृत कराया गया और पकड़े ना जाने पर पहले 25 हजार व बाद में 50 हजार का इनाम घोषित किया गया। जिसके बाद से ही थाना पुलिस और एसटीएफ की टीम कैदी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी। एसटीएफ टीम को उसकी लोकेशन के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद एसएसपी ने सितारगंज थाने की संयुक्त टीम को राजस्थान की ओर रवाना किया गया। जिसके बाद टीम ने 50 हजार के इनामी को राजस्थान के फलोदी जनपद से गिरफ्तार किया है।

Related Articles

Back to top button