उत्तराखंडहादसा

राफ्ट पलटने से देहरादून निवासी सागर नेगी की गंगा मे डूबने से हुई मौत 

सागर नेगी अपने दोस्तों के साथ राफ्टिंग के लिए शिवपुरी आया था

टिहरी / मुनि की रेती ( ऋषिकेश ), 17 अप्रैल : बुधवार सुबह मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के गरुड़ चट्टी पुल के पास राफ्ट पलटने से देहरादून निवासी सागर नेगी की जान चली गई। गंगा की तेज लहरों में बहते सागर बेहोश हो गया, जिसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सागर नेगी अपने दोस्तों के साथ राफ्टिंग के लिए शिवपुरी आया था। राफ्ट जैसे ही गरुड़ चट्टी पुल के पास पहुंची, संतुलन बिगड़ने से अचानक पलट गई। हादसे के बाद राफ्ट में सवार सभी लोग गंगा की लहरों में बहने लगे। राफ्ट गाइड ने साहसिक प्रयास कर एक-एक कर सबको बाहर निकाला, लेकिन तब तक सागर नेगी बेहोश हो चुका था। बेहोशी की हालत में सागर को तुरंत सड़क तक पहुंचा कर एंबुलेंस से ऋषिकेश सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने सागर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक सागर के परिजनों को सूचित कर दिया है।

Related Articles

Back to top button