सड़क सुरक्षा सप्ताह के अनर्गत ऋषिकेश मे ट्रैफिक पुलिस अपने अलग ही अंदाज में जागरूकता का पढ़ा रही है पाठ
युवा में हेलमेट और अपनी सुरक्षा के प्रति अंदर से गंभीरता का भाव पैदा होना है जरूरी

ऋषिकेश, इन दिनों सड़क सुरक्षा सप्ताह के अनर्गत ऋषिकेश मे ट्रैफिक पुलिस अपने अलग ही अंदाज में जागरूकता का पाठ पढ़ा रही है। ट्रेफिक पुलिस के इस नई पहल पर बच्चों के साथ-साथ परिजन भी एक साथ सड़क सुरक्षा के प्रति सचेत हो रहे हैं। ट्रैफिक इंचार्ज अनवर खान ने बताया कि हमारा फोकस युवाओं पर है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले बच्चों को रोक कर उन्हें नियमों का पाठ पढ़ाया जा रहा है और उनके परिजनों को भी बताया जा रहा है। दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट न पहनना सबसे बड़ी लापरवाही है, साक्षात मौत को बुलावा देना है,जिसकी जिम्मेदारी बच्चों के परिजनों की है।
युवा में हेलमेट और अपनी सुरक्षा के प्रति अंदर से गंभीरता का भाव पैदा होना जरूरी है। इसी के मद्देनज़र युवाओं के साथ ही खासकर विद्यार्थियों को रोक कर उनके परिजनों से फोन पर बात की जाती है। उनके संज्ञान में लाकर दुपहिया वाहन चालक को हेलमेट पहना कर भेजा जाता है। इसकी जानकारी परिजनों को दी जाती है कि उनका बच्चा किस तरह बिना हेलमेट के सड़कों पर फर्राटा भर रहा है।
अक्सर देखने में आया है कि युवा फैशन के चक्कर में बाल खराब ना हो जाए इस कारण हेलमेट को नहीं पहनते हैं। जोकि उनके लिए खतरनाक हो सकता है।
ऐसे में ट्रैफिक पुलिस के इस नये संवाद का तरीका और हेलमेट पहनना काफी सराहनीय कदम है, शहर मे इसकी खासी चर्चा हो रही है हर कोई इस पहल की सराहना कर रहे हैं।