
टिहरी / मुनि की रेती : नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला के लिए भाजपा से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी एवं सभी सभासद प्रत्याशियों के लिए ढालवाला में चुनाव कार्यालय खोला गया, जिसका उद्घाटन कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद रिबन काटकर किया। इस मौके पर वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के साथ ही अध्यक्ष पद की प्रत्याशी बीना जोशी के लिए जोरदार नारेबाजी की व माल्यार्पण कर उनका जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने अपने वक्तव्य मे कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो क्षेत्र के विकास के लिए हर समय तत्पर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का चौमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में पूरे प्रदेश के साथ-साथ मुनिकीरेती-ढालवाला में भी भाजपा का परचम लहराएगा। उन्होंने इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी बीना जोशी व सभी सभासद प्रत्याशियों के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की है। उन्होंने वहां मौजूद सभी कार्यकर्ताओं से सभी प्रत्याशियों के पक्ष में ईमानदारी से काम करने को कहा। इस अवसर पर भाजपा की अध्यक्ष पद की अधिकृत प्रत्याशी बीना जोशी, निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष विनोद कुकरेती, भाजपा नेता मदन सिंह रावत, रोहित गोदियाल आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।