उत्तराखंड
उत्तराखंड मे तापमान में गिरावट से लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ेगा
आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा, हरिद्वार, टिहरी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हो सकती है हल्की बारिश

जनवरी महीने मे लगातार मौसम मे बदलाव जारी है, जिससे उत्तराखंड मे ठण्ड बढ़ती जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार शुष्क बने उत्तराखंड मे मौसम मे बदलाव आने की सम्भावना है मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आज मंगलवार को राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, और पाले के कारण ठंड बढ़ने का भी अनुमान है। इससे प्रदेश के तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ेगा।
आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा, हरिद्वार, टिहरी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश हो सकती है। देहरादून में कुछ इलाकों में हल्की बारिश और आकाशीय बिजली की संभावना भी है।