
ऋषिकेश, 13 जनवरी : केबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान के साथ बनखंडी में महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से वार्ड संख्या 14, 18 और 19 के महिला मतदाताओं को संबोधित किया।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में पुष्कर सिंह धामी सरकार महिलाओं को आगे बढ़ाने में अत्यंत सराहनीय कदम उठा रही है।
इस अवसर पर ऋषिकेश से मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान ने सभी 40 वार्डों के साथ मेयर पद पर भाजपा का कमल का फूल खिलाने की अपील की। इस मौके पर भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा रुचि भट्ट, जिलाध्यक्ष कविता शाह, महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, सरोज डिमरी, कार्यकारी महिला मोर्चा अध्यक्ष रुचि जैन, कमलेश जैन, पार्षद प्रत्याशी लता तिवारी, राजेश दिवाकर, पायल बिष्ट, ज्योति पांडे, मनोज जैन, जितेंद्र पाल आदि उपस्थित थे।