उत्तराखंडशिक्षा

रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अपने पुराने गर्म कपड़े जरूरतमंद और गरीब बच्चों को वितरित कर दिया मानवता का परिचय

रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शीतकालीन अवकाश के बाद शुरू किया नया साल नेक पहल के साथ

ऋषिकेश, रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शीतकालीन अवकाश के बाद अपनी पढ़ाई की  एक प्रेरणादायक और मानवीय पहल के साथ शुरू की। छात्रों ने अपने पुराने गर्म कपड़े पास के स्थानीय क्षेत्र के जरूरतमंद और गरीब बच्चों को वितरित कर सर्दियों में उनके जीवन में गर्माहट और मुस्कान भरने का कार्य किया।

यह आयोजन स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती तरंग बेली और शिक्षकों के मार्गदर्शन में किया गया। छात्रों ने अपने घर से गर्म कपड़े लाकर व्यक्तिगत रूप से जरूरतमंद बच्चों को वितरित किए, जिससे न केवल जरूरतमंद बच्चों की मदद हुई बल्कि छात्रों के मन में सामाजिक सेवा का भाव भी विकसित हुआ।

स्कूल के चेयरमैन डॉ. शूरवीर सिंह बिष्ट ने छात्रों की इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “यह उदारता और सहानुभूति का कार्य उन मूल्यों को दर्शाता है जिन्हें हम अपने छात्रों में विकसित करने का प्रयास करते हैं।”

इस वितरण कार्यक्रम के दौरान प्री- प्राईमरी कक्षा की शिक्षिकाएँ – सुश्री दिव्या शर्मा, सुश्री गीतिका माकन, सुश्री शिवानी भंडारी, सुश्री रश्मि देशवाल, सुश्री ममता और सुश्री पूजा  उपस्थित रहीं।

Related Articles

Back to top button