ऋषिकेश, जानकारी देते हुए एसडीआरएफ टीम के प्रभारी निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने बताया कि टीम को रात्रि को सूचना मिली कि माध्य रात्रि को आवास विकास कॉलोनी की एक 12वीं की छात्रा आस्था चौहान उर्फ सोनू पुत्री सुशील चौहान 18 वर्ष की नदी में कूदने की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। मगर अभी तक छात्रा का कुछ पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि मौके पर ऋषिकेश पुलिस व छात्रा के परिजन भी मौजूद है। छात्रा की खोजबीन के लिए टीम का सर्च अभियान जारी है।
मध्य रात्रि को आवास विकास कॉलोनी की एक 12वीं की छात्रा ने गंगा में छलांग लगा दी। सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम का युवती की खोजबीन के लिए गंगा में सर्चिंग अभियान जारी है मगर अभी तक छात्रा का कुछ पता नहीं चल पाया है।