उत्तराखंडजनहित

सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय में राज्य से जुड़े विभिन्न विषयों में ठोस पैरवी की जाए : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री कहा कि न्यायालय से संबंधित मामलों में कार्यवाही में तेजी लाने के लिए डिजिटल माध्यमों का अधिकतम उपयोग किया जाए

 

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में न्याय विभाग से संबंधित विभिन्न विषयों पर आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय में राज्य से जुड़े विभिन्न विषयों में ठोस पैरवी की जाए ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि न्यायालय से संबंधित मामलों में कार्रवाई में तेजी लाने के लिए डिजिटल माध्यमों का अधिकतम उपयोग किया जाए । यह सुनिश्चित किया जाए कि राज्य से जुड़े विभिन्न विषयों पर पैरवी मजबूती के साथ हो ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के जनहित से जुड़े विभिन्न विषयों पर बेहतर पैरवी के लिए शासन और सरकारी अधिवक्ताओं के बीच नियमित समन्वय होना जरूरी है। कार्यों के सफल क्रियान्वयन के लिए परफॉर्मेंस आधारित दृष्टिकोण होना चाहिए, उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यों में समस्याओं को कम कर समाधान की ओर विशेष ध्यान दिया जाए।
बैठक में उपाध्यक्ष अवस्थापना अनुश्रवण परिषद विश्वास डाबर, एडवोकेट जनरल एस.एन. बाबुलकर, प्रमुख सचिव न्याय प्रदीप पंत, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, शासकीय अधिवक्ता अमित भट्ट जी.एस. रावत, सचिव शैलेश बगौली, एस. एन. पांडे अपर सचिव जे.सी. कांडपाल एवं न्याय विभाग से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button